Happy Nag Panchami 2022
Happy Nag Panchami 2022 Wishes Images, Quotes, WhatsApp status, Status
सावन मास में कई त्योहार मनाए जाते हैं | जैसे अभी रविवार, 31 जुलाई को ही हरियाली तीज मनाई गई थी | इसके अलावा सावन महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 2 अगस्त मंगलवार को पड़ रही है.
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस साल नाग पंचमी का त्योहार ज्यादा खास होने वाला है. दरअसल नाग पंचमी पर 30 साल बाद एक बेहद खास योग बनने जा रहा है. इस शुभ योग में नाग देवता की पूजा करने से आपके जीवन की हर एक परेशानी नष्ट हो सकती है। इस दौरान भगवान शिव और उनके नागों की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती है और आज नाग पंचमी पर पूजा से कालसृप दोष का निवारण भी किया जा सकता है
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की पूजा करने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भी डर नहीं रहता है। नाग पंचमी के पावन आपका ये त्यौहार मंगलकारी होऔर आप सब पे महादेव की कृपा बानी रहे। इस पावन अवसर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को यहां से शानदार मैसेज, कोट्स और स्टेटस भेज सकते है।
Nag Panchami 2022 : Date and time
नाग पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त
नाग पंचमी 2022 तिथि की शुरुआत- 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 13 मिनट से
नाग पंचमी 2022 तिथि समाप्ति- 03 अगस्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट पर
नाग पंचमी 2022 पूजा का शुभ मुहूर्त- 02 अगस्त सुबह 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 25 मिनट तक
नाग पंचमी पूजा महत्व
मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है। मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ये भी कहा जाता है कि यदि इस दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन सांपों को दूध से स्नान और दूध पिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
0 Comments